बीकानेर सहित 21 जिला उपभोक्ता मंचों में पूर्णकालिक सदस्यों की नियुक्ति, देखिए पूरी लिस्ट

बीकानेर सहित 21 जिला उपभोक्ता मंचों में पूर्णकालिक सदस्यों की नियुक्ति, देखिए पूरी लिस्ट

बीकानेर- मधुलिका आचार्य ,- पुखराज जोशी

झुंझुनूं-मनोज कुमार,नीतू सैनी

कोटा-हेमेन्द्र नारायण द्विवेदी

नागौर-बालवीर खुरखुरिया, चन्द्रकला व्यास

सवाई माधोपुर-हनुमान मीना

सिरोही-उज्ज्वल सांखला

श्रीगंगानगर-कोमल कौशिक टोंक-कफील अहमदअर्चना श्रीवास्तव

कोटगेट थाने का वांटेड गिरफ्तार
बीकानेर। लोन के नाम पर चैक व दस्तावेज लेकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का तीसरा अभियुक्त भी कोटगेट पुलिस ने दबोच लिया है। थानाधिकारी धरम पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार 5 जुलाई 2017 को चीमाराम ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। धारा 420 व 406 भादस में दर्ज इस मामले में हेतराम व लेखराम को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं तीसरा आरोपी सोनू शर्मा पुत्र साहबराम लंबे समय से फरार चल रहा था। सोनू शर्मा श्रीगंगानगर के लालगढ़ का रहने वाला है, थाने के टोप टेन वारंटियों में था। आरोपी को सउनि ताराचंद व कानि चंद्रप्रकाश ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |