नीट व जेईई मेन्स परीक्षा जुलाई में करवाने की तैयारी-जाने परीक्षा की पूरी खबर - Khulasa Online नीट व जेईई मेन्स परीक्षा जुलाई में करवाने की तैयारी-जाने परीक्षा की पूरी खबर - Khulasa Online

नीट व जेईई मेन्स परीक्षा जुलाई में करवाने की तैयारी-जाने परीक्षा की पूरी खबर

नई दिल्ली।  National Testing Agency (NTA) द्वारा NEET और JEE Mains परीक्षा जुलाई माह में आयोजित कराई जाने की पूर्ण तैयारी कर ली गई है, NTA NEET 26 जुलाई को होगी, NTA JEE Mains की परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक होगी, क्या NEET और JEE की परीक्षा जुलाई में हो सकेगी,नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में NEET और JEE Main परीक्षा 2020 के बारे में सम्पूर्ण जानकरी बताएगी | National Test Abhyas app for NEET & JEE Main || NTA अभ्यास ऐप NTA द्वारा NEET (26 जुलाई ) और JEE Main (18 जुलाई 23 जुलाई) परीक्षा के लिए तिथि की घोषणा कर दी गई थी | लेकिन सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की शेष रही परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी | इसके अलावा CTET परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है |NEET Admit Card 2020 NTA NEET Result 2020
NTA NEET Answer Key 2020 NEET 2020 Application Form
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, कि क्या NEET और JEE Main की परीक्षाएं भी तय तारीख पर हो सकेंगी या फिर इनकी तिथि भी स्थगित होगी | वैसे इन परीक्षाओं के लिए अंतिम निर्णय मानव संसाधन विकास विभाग लेगा | HMRD ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था, कि NEET और JEE परीक्षा के आधार पर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश होगा |इसलिए इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करना संभव नहीं होगा | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर लगातार बैठक आयोजित की जा रही है | बैठक में सभी पहलुओं का ध्यान रखकर फैसला लिया जायेगा | NTA को इसके बारे निर्देश दिए गए है |

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26