कैंसर दिवस पर किया फल वितरण

कैंसर दिवस पर किया फल वितरण

श्रीडूंगरगढ़। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर एनएसयूआई श्रीडूंगरगढ़ की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद रोगियों व उनके परिजनों को कैंसर के लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सुरेंद्र स्वामी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। स्वामी ने रोगियों व उनके परिजनों को बताया कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका अगर सही वक्त पर इलाज नहीं हुआ तो मरीज की जान जाना है। इस जानलेवा बीमारी से दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें होती है कैंसर की बीमारी कई तरह की होती है जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों में इसके लक्षण अलग-अलग होते हैं जहां महिलाओं को सबसे ज्यादा स्तन कैंसर मार रहा है वहीं पुरुषों को फेफड़ों के कैंसर का जोखिम सबसे ज्यादा रहता है फल वितरण कार्यक्रम में एनएसयूआई दिलीप सुथार, गोपाल चाहर, गणेशराम, मनीष, योगेश, रामदेव जाखड़, राकेश सिंह, रामलाल, योगेश पातलीसर, राजू नायक उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26