
कल से पीबीएम अस्पताल में बदल जाएगी व्यवस्था, एक घंटे पहले शुरू होगी ओपीडी






खुलसा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के सरकारी अस्पतालों में एक अप्रैल से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। पीबीएम सहित सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय अब सुबह नौ के बजाय आठ से दो बजे तक रहेगा। वहीं सरकारी अवकाश के दिन केवल 2 घंटे की ही ओपीडी रहेगी। वहीं सभी श्रेणी के सरकारी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध ओपीडी एवं आईपीडी सुविधाएं को पूर्णत: नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगी।
पीबीएम अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में कल यानि शुक्रवार सुबह से ओपीडी का समय बदल जाएगा। अब ओपीडी गर्मी को देखते हुए एक घंटा पहले शुरू हो जाएगी और दोपहर में एक घंटा पहले समाप्त। अब ओपीडी की समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक रहेगा। सरकारी अस्पतालों के अलावा सभी डिस्पेंसरी का समय भी सुबह आठ से दो बजे तक रहेगा।


