[t4b-ticker]

आज से सरकार बेचेगी इतना सस्ता भारत आटा

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार भारत आटा लेकर आई है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, पीयूष गोयल आज सब्सिडी वाला भारत आटा लॉन्च करेंगे। इस आटे की कीमत 27.50 प्रति किलो तय की गई है। इसे 10 किलोग्राम और 30 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (हृ्रस्नश्वष्ठ), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (हृष्टष्टस्न), सफल, मदर डेयरी, और अन्य कोआपरेटिव जैसे सहकारी संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से लिया फैसला
बाजार में गैर-ब्रांडेड आटे की खुदरा कीमत 30-40 रुपए किलो है तो ब्रांडेड आटा 40-50 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है। गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत की वजह से त्योहारी सीजन में आटे की कीमत में तेजी को देखते हुए सरकार ने सस्ते दाम पर आटा बेचने का फैसला किया है।
सस्ते में प्याज और दाल बेच रही सरकार
प्याज की बढ़ी कीमतों से कंज्यूमर्स को राहत देने के लिए सरकार ₹25 किलो की रेट से प्याज बेच रही है। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी हृष्टष्टस्न और नेफेड ₹25 किलो की रेट से बफर प्याज पहले से ही बेच रही हैं।
हृष्टष्टस्न 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल स्टोर्स पर सब्सिडाइज्ड रेट पर प्याज बेच रही है। जबकि नेफेड 21 राज्यों के 55 शहरों में 329 रिटेल स्टोर्स पर डिस्काउंटेड रेट पर प्याज बेच रही है। वहीं केंद्रीय भंडार ने भी बीते शुक्रवार से दिल्ली-हृष्टक्र में प्याज की रिटेल सेल अपनी आउटलेट्स से शुरू कर दिया है। इसके अलावा सरकार 60 रुपए प्रति किलो के भाव पर भारत दाल (चने की दाल) उपलब्ध करा रही है।

Join Whatsapp