Gold Silver

आज से यूट्यब की वीडियो से होने वाली कमाई पर देना होगा टैक्‍स

वैसे बता दें कि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे जो आपको अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आपके वीडियो को भारत में ज्‍यादा देखा गया है और अमेरिका में कम तो ऐसे वीडियो पर टैक्‍स बहुत कम आएगा। नई दिल्‍ली, जेएनएन। क्‍या आप एक यूट्यूबर हैं? यदि आपका जवाब हां है, तो आज से आपकी कमाई का पूरा हिस्‍सा आपकी जेब में नहीं जाएगा। अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और यह आपकी कमाई का जरिया है तो आज (1 जून, 2021) से आपकी होने वाली कमाई पर टैक्स लग जाएगा। जी हां, टैक्‍स। इसका मतलब ये है कि अब आपको यूट्यूब पर टैक्स का भुगतान करना होगा। हालांकि, अमेरिका के कंटेंट क्रिएटर्स पर कोई टैक्स नहीं लेगा, लेकिन भारत समेत दुनिया के बाकी सभी कंटेंट क्रिएटर्स को यूट्यूब से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा।

आज दुनियाभर में Youtube पर वीडियो बनाकर अपलोड करके पैसे कमाना बेहद सामान्‍य-सा हो गया है। भारत में भी लाखों ऐसे लोग हैं, जो रोजाना वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। कुछ लोगों ने इसे ही अपनी फुलटाइम जॉब बना लिया है। ऐसे लोगों को आज से बड़ा झटका लगने वाला है।

वैसे बता दें कि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे, जो आपको अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आपके वीडियो को भारत में ज्‍यादा देखा गया है और अमेरिका में कम, तो ऐसे वीडियो पर टैक्‍स बहुत कम आएगा। वहीं, यहीं इसका उल्‍टा होता है, तो आपको टैक्‍स ज्‍यादा चुकाना पड़ेगा। दरअसल, अभी किसी अन्‍य देश में यूट्यूब से होने वाली कमाई पर टैक्‍स नहीं लगाया है।

Join Whatsapp 26