
इस दिन के बाद से तबादलों पर पूर्ण रूप से लग सकता है प्रतिबंध






बीकानेर. तबादलों पर प्रतिबंध लगने की संभावना हो रही है। 15 अगस्त के बाद तबादलों पर बैन लग सकता है। यूडीएच में पहले से ही तबादलों पर बैन है। लगातार मंत्रियों की ओर से तबादले चल रहे थे, अब मंत्रियों ने भी तबादलों पर बैन करने की मांग की है। ऐसे में कई कर्मचारियों के मंत्रियों पर दबाव बन रहे थे। ऐेसे में कई कर्मचारियों के तबादले हो गए और कुछ तबादले होने बाकी है, जो बाकी रहे तबादलों को लेकर जल्द करने के निर्देश दिए है। माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद तबादलों पर पूर्ण रूप से बैन लग सकता है। इसको लेकर सरकार की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है। इसके बाद फिर कोई तबादले नहीं होंगे। इसके अलावा कई ओर तबादले है उन पर भी बैन लग सकता है।


