
खरगोश की इस नस्ल के फर से बने कपड़ों की बढ़ी डिमांड, किसानों को ऐसे मिलेगा फायदा, यह है खासियत






भारत में पहली बार खरगोश की नस्ल के फर से कई प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं. इसके लिए केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, टोंक के वैज्ञानिकों ने खरगोश के फर से पहली बार टॉपी और डॉल के कपड़े बनाए गए हैं. ऐसे में खरगोश पालन करने वाले किसानों को काफी फायदा होगा. अब वे खरगोश के फर को बेचकर आमदनी को बढ़ा सकते है. आमतौर पर खरगोश पालन करने वाले किसान सिर्फ खरगोश का पालन मांस बेचने के लिए करते थे, लेकिन मांस के अलावा खरगोश के फर से भी किसान अच्छी खासी आमदनी कमा सकते है.
बच्चों सहित बड़ों को भी भा रहे कपड़े
केंद्रीय भेड़ एव ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, टोंक के तकनीकी अधिकारी पिल्लू मीना ने बताया कि खरगोश की ज्वाइंट ग्रे नाम की नस्ल के फर से इस बार प्रोडक्ट तैयार किए गए है. यह टॉपी और डॉल के कपड़े काफी सॉफ्ट है, जो बच्चों सहित बड़े के लिए भी काफी अच्छी है.


