बिजली बिल जमा होने से लेकर पासपोर्ट तक बनेंगे आपके पड़ोस के डाकघर में

बिजली बिल जमा होने से लेकर पासपोर्ट तक बनेंगे आपके पड़ोस के डाकघर में

नई दिल्ली। बिजली-पानी बिजली के बिल हो या जन्म मृत्यु के प्रमाण पत्र। इसके लिये अब आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर कम लगाने पड़ेगें। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की आमजन से जुड़ी इस तरह की 73 प्रकार की सेवाएं एक ही छत्त के नीचे देने जा रही है। केंद्र सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर के तहत इस प्रकार की सेवाएं मिलेगी। बताया जाता है कि देश भर में 300 डाकघरों में पोस्टआफिस कॉमन सर्विस सेंटर खुलेंगे।
पीएम स्कीम की सभी योजनाओं में होगा पंजीकरण
प्रधानमंत्री स्कीम से जुड़ी सभी योजनाओं में पंजीकरण डाकघरों में खुलने वाले सीएससी में उपलब्ध कराने की योजना है। यदि किसी को प्रधानमंत्री जन धन खाता खोलना हो या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकरण, सब कुछ एक ही जगह हो जाएगा। यही नहीं, पड़ोस के डाकघर में ही किसान अपने फसल की बीमा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी लाभ ले सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजीकरण की सुविधा भी वहां मिलेंगी।
आधार से संबंधित सेवा भी मिलेगी
डाकघरों में खुलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर में आधार से संबंधित सेवाएं भी मिलेंगी। मतलब कि वहां आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रारंभिक पंजीकरण तो होगा ही, वहां आधार के डेटा में बदलाव भी किये जा सकेंगे। वहां आप अपनी अंगुलियों के निशान का अपडेट करा सकेंगे, फोटो अपडेट करा सकेंगे, पता में अपडेट करा सकेंगे, यदि नाम में कोई अक्षर रह गया हो या गलत नाम लिखा गया हो तो वह भी हो सकेगा।
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ जीवन प्रमाण भी
कहीं भी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। आमतौर पर यह प्रमाण पत्र नगर निगम या नगरपालिका के दफ्तरों में बनाये जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में यह काम ग्राम प्रधान या मुखिया की मदद से प्रखंड कार्यालय द्वारा नियुक्त कर्मचारी करते हैं। योजना है कि अब तक जहां यह काम हो रहा है, वहां तो होंगे ही, इसे डाकघरों में भी बनाया जाएगा। यही नहीं, पेंशन पाने वाले लोगों को हर वर्ष जीवित रहने का जीवन प्रमाण देना पड़ता है। वह प्रमाण पत्र भी डाकघर में ही बन जाएगा।
पानी-बिजली के बिल भी होंगे जमा
इन डाकघरों में पानी और बिजली तथा खाना बनाने वाले गैसे जैसे यूटिलिटी बिल भी जमा होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल चुकाने वाले इलेक्ट्रोनिक फास्टैग को भी इन डाकघरों में रिचार्ज क राया जा सकेगा। वहां लोग इंटरनेट के जरिये रेलगाडिय़ों या हवाई जहाज के टिकट भी बुक करा सकेंगे। ये सेवा अभी कॉमन सर्विस सेंटर में उपलब्ध है।
पैन कार्ड और पासपोर्ट भी बनेगा
डाकघरों के कॉमन सर्विस सेंटर भी में पैन कार्ड के लिए भी आवेदन हो सकेगा। इसके साथ ही पार्सपोर्ट के लिए भी आवेदन लिया जाएगा और प्रारंभिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सरकारी गैस क ंपनियों के एलपीजी कनेक्शन की बुकिंग और पैसे का भुगतान, डीटीएच रिचार्ज आदि भी कराया जा सकेगा। वहां बसों के टिकट भी बुक कराये जा सकेंगे।
आईटी और ​जीएसटी रिटर्न भी दाखिल कराया जा सकेगा
आयकर भरने वाले जानते हैं कि आयकर रिटर्न भरना कितना बड़ा झंझट होता है। उनके लिए सुकूनदेह बात यह है कि अब पड़ोस के डाकघर में खुलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (ष्टस्ष्ट) में आयकर रिटर्न भी दाखिल किये जा सकेंगे। इसी तरह से वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली के तहत जीएसटी रिटर्न भी दाखिल किये जाएंगे।
कितना होगा शुल्क
बताया जाता है कि डाकघरों कॉमन सर्विस सेंटर में मिलने वाली सेवाएं नि:शुल्क नहीं बल्कि सशुल्क होंगी। लेकिन लोगों को किसी सेवा के बदले उतना ही शुल्क चुकाना होगा, जितना कि सरकार ने अधिकृत किया हुआ है। किसी भी सेवा के बदले अधिकृत शुल्क से ज्यादा नहीं लिया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |