
सूरज बाल बाड़ी स्कूल में समर कैंप 11 से, होगी कई गतिविधियां






बीकानेर श्री सूरज बाल बाड़ी सी.सै.स्कूल का समर कैंप 11 से 21 मई तक सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें ब्रेन डवलप प्रोग्राम (अबेकस, कैलेंडर, वैदिक गणित, मिड ब्रेन), एमएमए
कराटे, कैलीग्राफी, ड्रॉइंग, क्राफ्ट, डांसिंग, पुपेट मैकिंग, इंग्लिश कम्यूनिकेशन, एंकरिंग आदि गतिविधियां आयोजित होगी। इसके साथ ही मल्टीपल गतिविधियां, मजेदार सीखना, स्कील डवलपमेंट और
अधिक गतिविधियां आयोजित होगी।


