1 जून से यात्री भर सकेगें उड़ान

1 जून से यात्री भर सकेगें उड़ान

जयपुर। लॉकडाउन के बाद जब फ्लाइट संचालन शुरू होगा, तब उड़ानों की संख्या में तीन चौथाई तक की गिरावट आएगी। यानी कोरोना से पहले संचालित हो रही कुल फ्लाइट्स के मुकाबले बमुश्किल 25 फीसदी फ्लाइट ही शुरू हो सकेंगी। एक बार फिर इंडिगो, स्पाइसजेट सहित अलग-अलग एयरलाइंस ने एक जून से फ्लाइट्स में टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि फ्लाइट्स का संचालन एक जून से ही शुरू हो सकता है। हालांकि अभी तक इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो फ्लाइट्स की संख्या में काफी कमी कर सकती है। जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन की जयपुर से कोरोना से पहले 23 फ्लाइट संचालित हो रही थीं, लेकिन अब एयरलाइन मात्र 6 फ्लाइट के साथ ही शुरुआत करेगी। एयरलाइन दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बेंगलूरु, हैदराबाद और पुणे आदि प्रमुख शहरों के लिए केवल एक-एक फ्लाइट ही संचालित करेगी।
इसी तरह की स्थिति स्पाइसजेट, गो एयर, एयर एशिया और सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया एयरलाइन के साथ भी देखने को मिलेगी। दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर भी पर्याप्त संख्या में संसाधन नहीं है। इस वजह से एक साथ पूर्व में संचालित हो रही फ्लाइट के बराबर फ्लाइट संचालन कर पाना संभव नहीं होगा।
संसाधनों की कमी है परेशानी की बड़ी वजह
यह तय है कि एयरपोर्ट प्रशासन को फ्लाइट संचालन शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन एयरपोर्ट पर यात्रियों के प्रतीक्षा करने के लिए पर्याप्त कुर्सियां नहीं हैं। ग्राउंड फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर सिक्युरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) में कुर्सियों की कमी है। इसके अलावा भी यात्रियों से जुड़ी अन्य कई सुविधाओं की कमी है। इसके चलते एक समय में केवल दो फ्लाइट्स का ही संचालन हो सकेगा। यानी दिनभर में करीब 25 फ्लाइट्स का ही संचालन संभव होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |