सीएम से लेकर पार्टी के सभी पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता एक रात गांव में रुकेंगे, जानें ऐसा क्यों?

सीएम से लेकर पार्टी के सभी पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता एक रात गांव में रुकेंगे, जानें ऐसा क्यों?

खुलासा न्यूज नेटवर्क। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी गांव-गांव जाकर मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। इसके लिए शुक्रवार से बीजेपी ने ‘गांव चलो’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर पार्टी के सभी पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता एक रात गांव में रुकेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस अभियान में बीजेपी के करीब 85 हजार नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता 54 हजार स्थानों पर एक दिवसीय रात्रि विश्राम करेंगे। इस अभियान की शुरुआत सीएम भजनलाल शर्मा ने नागौर से कर दी है। वे रात्रि विश्राम नागौर के गोगेलाव गांव में करेंगे। अभियान के पहले दिन उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, अरुण चतुर्वेदी और अन्य नेता आज अलग-अलग गांवों में रात्रि विश्राम करेंगे।

सीएम नागौर और डिप्टी सीएम सीकर के गांव में करेंगे रात्रि विश्राम

गांव चलो अभियान के जरिए बीजेपी नेता मोदी सरकार की अलग-अलग योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। जिस गांव में नेता रात्रि प्रवास करेंगे, उस गांव में उन्हें योजनाओं को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। इससे उन योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को मिल सके। आज अभियान के पहले दिन सीएम भजनलाल शर्मा नागौर दौरे पर हैं। वहीं, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा का सीकर जिले के गांव में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर जिले के कालवाड़ ग्राम पंचायत में रात्रि विश्राम करेंगे।

ये नेता भी आज गांव में बिताएंगे रात

अभियान के प्रदेश संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश भडाना ने बताया- प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चूरू, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर शहर, अरुण चतुर्वेदी जयपुर दक्षिण, अशोक परनामी अलवर दक्षिण, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया जयपुर उत्तर और प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल राजसमंद के गांव में रात्रि प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान सभी पदाधिकारियों को केंद्र की ओर से तय किए गए 19 तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |