
बीकानेर से ख़बर- एक और राष्ट्रीय पक्षी की मौत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में एक और राष्ट्रीय पक्षी की मौत हुई है। जीवरक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम मौके पर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि खोखराना चबूतरे के पास मोर की मौत हुई है। आपको बता देंकि इससे पहले भी यहां 12 मोरों की मौत हो चुकी है।


