
एक अप्रैल से प्रदेश की जनता को इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ






जयपुर। प्रदेश की जनता को 1 अप्रैल से बड़ी राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई बजट घोषणाओं का लाभ प्रदेश की जनता एक अप्रैल से ले सकेगी। बजट घोषणाओं में तकरीबन एक दर्जन घोषणा ऐसी हैं जिनका लाभ सीधे प्रदेश की जनता को मिलेगा। इनमें चिरंजीवी बीमा योजना में 25 लाख तक इलाज, 100 यूनिट बिजली फ्री और 500 रुपए में रसोई गैस जैसी योजनाएं भी शामिल हैं।
गहलोत सरकार के इस कदम को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोडक़र देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा लाभार्थियों से भी सीधा संवाद करेंगे और अपनी ही सरकार की योजनाओं का फीडबैक भी लेंगे।
बड़ी घोषणाओं का मिलेगा जनता को लाभ
चिरंजीवी बीमा योजना
पहले चिरंजीवी बीमा योजना में 10 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज मिलता था लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पांचवें और अंतिम बजट में चिरंजीवी बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक का इलाज फ्री कर दिया है जिससे मरीजों को 25 लाख रुपए तक का इलाज मिल सकेगा। चिरंजीवी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सरकार ने हाल ही में राइट टू हेल्थ बिल भी पारित कर दिया है, जिससे प्राइवेट अस्पताल भी चिरंजीवी बीमा योजना के तहत मरीजों के इलाज करने में आनाकाना नहीं कर सकेंगे।
उपभोक्ताओं को 100 यूनिट नि:शुल्क बिजली
गहलोत सरकार ने पहले राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट बिजली फ्री की थी लेकिन अब बजट घोषणा में 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी है, इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। सरकार का दावा है कि 100 यूनिट बिजली फ्री करने के बाद करीब एक करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं का बिजली का बिल शून्य आएगा।
500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर
वहीं सबसे बड़ी राहत रसोई गैस सिलेंडर को लेकर है। वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर 1150 रुपए के आसपास आ रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में 76 लाख परिवारों को मात्र 500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। इसका लाभ भी 1 अप्रैल से प्रदेश की जनता को मिलने लगेगा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मालाखेड़ा में मंच से प्रदेश की जनता को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी।
सामाजिक सुरक्षा सम्मान पेंशन
वहीं सामाजिक सुरक्षा सम्मान पेंशन की बढ़ी हुई राशि का लाभ भी 1 अप्रैल से मिलना शुरू होगा। पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्ध लोगों को 500 और 750 मिलती थी लेकिन अब 1000 प्रति माह मिलेगी।
रोडवेज बसों के किराए में 50 फ़ीसदी की छूट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बजट घोषणा में महिलाओं को रोडवेज बसों के किराए में की गई 50 फ़ीसदी छूट की घोषणा का लाभ एक अप्रैल से मिलने लगेगा। रोडवेज की सामान्य श्रेणी की बसों में महिलाएं राजस्थान सीमा में किराए में 50 फीसदी किराए की छूट का लाभ ले सकेंगी।
पात्र परिवारों को खाद्य राशन किट
इधर सरकार की ओर से प्रदेश में पात्र परिवारों को खाद्य राशन फिर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसका लाभ एक 1 अप्रैल से मिलने लगेगा। राशन किट उपलब्ध करवाने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है इसके साथ ही प्रदेश में इंदिरा रसोई की संख्या में भी वृद्धि कर दी गई है।
2 लाख लाभार्थियों से संवाद
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा लाभार्थियों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज वर्चुअल संवाद करेंगे। दोपहर 12 बजे प्रदेश के 355 ब्लॉक और 33 जिलों के लाभार्थियों से सीएम गहलोत संवाद करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत सरकार की सामाजिक सुरक्षा को लेकर चलाई जा रहीं योजनाओं का फीडबैक भी आम जनता से लेंगे कि उन्हें योजनाओं कितना लाभ मिल रहा है। दोपहर 12 बजे से वर्चुअल होने वाले इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया के भी विभिन्न प्लेटफार्म पर भी रहेगा। तमाम जनप्रतिनिधि भी अलग-अलग जिलों से संवाद कार्यक्रम में जुड़ेंगे।


