Gold Silver

शहर में बेखौफ चोर, दिनदहाड़े बाइक कर रहे पार,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में आपकी बाइक चोरी हो गई है तो उसे भूल जाओ..? यह वाक्य शहर की पुलिस कार्यशैली पर चरितार्थ हो रहा है। सर्वोधिक मामले सदर व नयाशहर थाने में दर्ज है जहां दो माह में 20 से अधिक बाइक चोरी की घटनाएं हुई है,लेकिन पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है। लगातार शहर में बाइक चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। दिनदहाड़े हो रही बाइक चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। शहर में बढ़ रही दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों से आमजन परेशान है। आमजन की इस परेशानी को खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाने पड़ेंगे, अन्यथा चोरों के हौंसले और अधिक बुलंद होंगे। दिनदहाड़े बाइक चोरी का एक मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक चोर अपने मुंह को कपड़े से ढका हुआ है और एक मिनट के अंदर-अंदर बाइक चोरी कर ले जाता है। जिससे पता चलता है कि ये इतने शातिर है कि एक मिनट के अंदर अपनी तरकीब के चलते बाइक का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट कर ले जाते है। इस संबंध में प्रार्थी सुशील सोलंकी ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसकी मोटरसाइकिल आरजे 07 एसजेड 8090 सर्किट हाउस के पास राज विलास कॉलोनी में खड़ी थी। जहां वह कार्यरत्त है। वहां से अपने दोस्त के साथ बाहर घूमने के लिए निकला लेकिन मौके पर बाइक नहीं मिली। फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो एक चोर उसकी बाइक को चोरी कर ले जाते हुए दिखा। इस चोर ने एक मिनट के अंदर-अंदर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस पस्त
पुलिस की अंधेरगर्दी के चलते बाइक चोर गैंग सक्रिय है। शहर के व्यवस्तम इलाकों से दिनदहाड़े बेखौफ अपराधी पुलिस की गश्त को धत्ता बताकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिम्मेदार पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है।

https://youtu.be/qhlgzhFy-Vw

यहां-यहां वाहन चोरी के मामले हुए दर्ज
हर दिन जिले के 27 थानों में से आठ-दस में बाइक चोरी का मामला दर्ज हो रहा है। शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी के सर्वाधिक मामले सदर और नयाशहर थाने दर्ज हो रहे हैं। नयाशहर थाने में वाहन चोरी के दो मामले दर्ज हुए हैं। पूगल रोड निवासी आशीष पुत्र रामकिशन ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है।नत्थूसर बास निवासी नारायण सांखला भी 29 दिसम्बर को पीबीएम से गायब हो गई। जिसका भी अभी तक सुराग नहीं लगा है।वहीं जवाहर नगर निवासी कृष्णचंद पुत्र पेमाराम ब्राहमण ने जीप चोरी का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि सारण पेट्रोल पंप के सामने उसने जीप खड़ी की लेकिन कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। इसी प्रकार मुण्डसर निवासी भागीरथ पुत्र मघाराम जाट ने 24 अगस्त को रतनबिहारी पार्क में बाइक खड़ी क ी लेकिन कुछ ही देर में कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। जय नारायण व्यास कॉलोनी निवासी आत्म प्रकाश पुत्र दीवानचंद ने बताया कि 16 फरवरी दोपहर सवा एक बजे के आसपास उसकी बाइक डिलाइट रेस्ट हाउस के पास खड़ी थी जिसको अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।वहीं पीबीएम अस्पताल के जनाना वार्ड के सामने से एक बाइक चोरी हुई है। प्रार्थी रिड़मल सर सिपाहियान निवासी रिजवान पुत्र रमजान खान ने बताया कि 15 फरवरी को उसकी बाइक पीबीएम अस्पताल के जनाना वार्ड के सामने खड़ी की थी जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। सदर थाने में कुम्हार पत्रिका के सम्पादक की बाईक भी चोरी हो गई। बता दें कि ऐसे हर दिन दुपहिया वाहन चोरों द्वारा चोरी किए जा रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धेरे बैठी है। पुलिस की नजरों में बाइक चोरी की घटना मामूली घटना होती है, लेकिन जिसकी बाइक चोरी होती है उसको बड़ा नुकसान हो रहा है।

Join Whatsapp 26