
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती बदली प्यार में, प्रेमी जोड़े ने एसपी से मांगी सुरक्षा






खुलासा न्यूज। इंस्टाग्राम पर युवक से हुई दोस्ती के बाद झारखंड की युवती को सुजानगढ़ के युवक से प्यार हो गया। युवती ने झारखंड से आकर युवक से लव मैरिज कर ली। इसके बाद युवती के परिजनों से मिली धमकी के बाद दोनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।
एसपी ऑफिस में झारखंड के हजारीबाग की अनिता (21) ने बताया कि तीन साल पहले इंस्टाग्राम आईडी से उसकी सुजानगढ़ के विष्णु प्रजापत (28) दोस्ती हुई। दोनों की बात होने लगी। दोस्ती प्यार में बदल गई। अनिता ने विष्णु से प्यार और शादी की बात अपने परिजनों को बताई। इस पर युवती के भाई ने एतराज किया, जिसके बाद अनिता 3 जुलाई को झारखण्ड से ट्रेन में सुजानगढ़ आ गई। इसके बाद उसने 6 जुलाई को सुजानगढ़ के आर्य मंदिर में लव मैरिज कर ली।
अनिता ने बताया कि घर वालों को विष्णु से प्यार करने की बात कहने के बाद से ही वे लोग उसका रिश्ता दूसरी जगह देखने लग गए थे। मगर उसने दूसरी जगह शादी करने से इंकार कर दिया था। अनिता ने बताया कि ग्रेज्यूट है। वहीं, विष्णु 12वीं पास है। सात भाई बहनों में अनिता सबसे छोटी है। वहीं, विष्णु दो भाइयों में छोटा है। विष्णु अपने पिता के साथ टाइल मेशन का काम करता है। अनिता के पिता नहीं है।


