
जेल में हुई दोस्ती, धंधा करने की बनाई योजना, अब 40000 के नकली नोटों के साथ हुए गिरफ़्तार





सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने शनिवार को ₹40000 के नकली नोटों के साथ बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमे दो जने सूरतगढ़ क्षेत्र के जबकि एक जना हनुमानगढ़ जिले के रावतसर का रहने वाला है।
डीएसपी किशन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक हथियार के साथ बाइक पर सवार होकर बड़ोपल रोड की तरफ से सूरतगढ़ आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने बड़ोपल मार्ग पर घग्गर एस्केप पुल पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो वे घबरा गए।
संदेह होने पर तीनों युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से ₹500 के 74 और ₹200 के 15 नोट समेत कुल ₹40000 बरामद किए गए। इस पर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पकड़े गए युवकों में सलीम खान पुत्र भीखेखां मिरासी निवासी रावतसर, मुकेश कुमार पुत्र हंसराज नायक निवासी नया हाउसिंग बोर्ड सूरतगढ़ तथा विजेंद्र उर्फ नजीर पुत्र वल्ली मोहम्मद निवासी चक 7 एसजीएम सूरतगढ़ शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त की है।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी विजेंद्र उर्फ नजीर खान हत्या के प्रकरण में तथा मुकेश नायक बलात्कार के प्रकरण में जेल में बंद था। नजीर और मुकेश की जानकारी जेल में हुई थी। वहीं नकली नोट छापने के मामले में जेल में बंद आरोपी सलीम खान की इन दोनों से दोस्ती हो गई और नकली नोटों का धंधा करने की योजना बनाई। जमानत पर बाहर आने के बाद तीनों ने यह काम शुरू किया और आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए।


