Gold Silver

फ्री-फायर गेम में फ्रेंडशिप, शादी करने नाबालिग घर से भागी, इस पर आपका क्या मानना है ?

फ्री-फायर पर क्लब बनाकर गेम खेलते खेलते नाबालिग लड़की की लड़के से फ्रेंडशिप हो गई। दोनों फोन पर बात करने लगे। दोस्ती इतनी बढ़ गई कि नाबालिग गुजरात में लड़के से मिलने घर भाग निकली।बस में गुजरात जा रही थी तो बस कंडक्टर को शक हुआ। पूछताछ पर जवाब नहीं मिला तो उसने चाइल्ड लाइन की टीम को बुला लिया। लड़की की काउंसिलिंग करने पर उसने बताया कि लड़के से उसकी बातचीत होती है। उसने फोन पर कहा था कि गुजरात आ जाओ। 18 साल के होंगे, तब हम शादी कर लेंगे
मामला नागौर जिले के कुचामन थाना क्षेत्र का है। 14 साल की लड़की और 17 साल के लड़के के बीच दो साल से दोस्ती थी। गेम के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे के नंबर शेयर किए और बात करने लगे। लड़के ने नाबालिग से कहा था कि एक बार मिलने के लिए गुजरात आ जाओ। फिर दोनों शादी कर लेंगे। नाबालिग 24 मार्च को घर से निकली थी। साथ अपने गुल्लक में रखे 1 हजार रुपए भी ले गई।

 

घर से निकलने के बाद वह स्कूल पहुंची और वहां से बुआ के यहां जाने का कहकर स्कूल ड्रेस में ही कुचामन स्टेशन पहुंच गई। यहां से अजमेर और अजमेर से रतलाम की बस पकड़ ली। फिर रतलाम से गुजरात जाना था। इस बीच भीलवाड़ा आने पर बस कंडक्टर को शक हुआ।

भीलवाड़ा निकलने के बाद उसने नाबालिग से पूछताछ की तो वह कुछ बता नहीं पाई। बस रतलाम पहुंची तो कंडक्टर ने चाइल्ड लाइन टीम बुला ली। सीडब्ल्यूसी के सामने उसे पेश किया गया। नाबालिग ने बताया कि वह नागौर की रहने वाली। इस पर कुचामन पुलिस को सूचना दी गई। 28 मार्च को बच्ची को नागौर वापस लाया गया।

 

Join Whatsapp 26