
दोस्त ही निकले हत्यारे, अवैध संबंध बने हत्या का कारण






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के गांव भागसर के युवक का शव नेतेवाला हैड पर मिलने के बाद मामला हत्या में बदल गया है। असल में युवक की हत्या गला दबाकर की गई और इसे उसके दो दोस्तों ने ही अंजाम दिया। दोनों दोस्तों में से एक के परिवार की महिला से मृतक युवक के अवैध संबंध थे। यही हत्या का कारण भी बने। दोनों ने बेहद सफाई से दोस्ती के कारण युवक सचिन बाघला को घर से अपने साथ लिया। उसे गांव से दूर ले जाकर उसका गला दबा दिया और शव नहर में फैंक दिया। जिससे कि किसी को वारदात के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाए।
वारदात के बाद दोनों आरोपी गांव भागसर का सुखप्रीतसिंह पुत्र हरदेव सिंह और पंजाब के फाजिल्का जिले के सरवरखुइयां थाना क्षेत्र के पन्नीवाला माला निवासी मोनू कुमार लगातार सचिन के परिवार वालों के साथ थे। मृतक के पिता पवन कुमार ने इस संबंध में दोनों आरोपियों और चार पांच अन्य के खिलाफ लालगढ़ जाटान थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस का पहला शक सुखप्रीत और मोनू पर ही गया। दोनों से शुरुआती पूछताछ की तो दोनों ने वारदात से पहले सचिन के साथ होने से इनकार कर दिया।


