
दोस्त ने ही चला दी थी गोली, युवक का जयपुर में होगा इलाज, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंगलवार को व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग में नापासर के रामसरा निवासी प्रभुदयाल के गर्दन में गोली लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली मारने वाला युवक अपने साथी के साथ घायल को ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचा और उसके बाद फरार हो गया। लेकिन पीडि़त के बयानों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। हालांकि पुलिस इस प्रकरण को एक्सीडेंटल केस मान रही है। क्योंकि जिसके हाथ से गोली चली वह पीडि़त का दोस्त है। फिलहाल पीडि़त प्रभुदयाल को परिजन इलाज हेतु जयपुर ले गए। पीबीएम के चिकित्सकों का कहना है कि प्रभुदयाल के गर्दन में गोली लगी थी। वहीं पुलिस व्यास कॉलोनी पुलिस का कहना है कि पीडि़त प्रभुदयाल ने बयान देते हुए बताया कि वह पटेल नगर में कमरे में रहकर अपनी पढ़ाई की तैयारी करता है। रात को उसके दोस्त सूडसर निवासी महेन्द्र भादू, मुकेश भादू व कुचौर निवासी धर्मपाल आये हुए थे। रात को खाना खाकर सभी लोग सो गए थे। सुबह जब वह उठा तो कमरे में मुकेश भादू व वह दो ही थे। इस दौरान मुकेश ने पिस्तौल निकाली और उस पर तानते हुए ट्रिगर दबाया, लेकिन पिस्तौल कारतूस नहीं था। फिर मुकेश ने दुबारा ट्रिगर दबाया तो गोली चली जो उसके गर्दन में लगी। जिससे वह वहीं पर गिर गया। उसके बाद शुभकरण व मुकेश उसे ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां से मुकेश फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।


