Gold Silver

शुक्रवार का दिन तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम बीकानेर के लिए एतिहासिक दिन रहा

। महादानी स्व. मूलचंद जी सामसुखा परिवार गंगाशहर । बुरहानपुर । जलगाँव, ने तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम के प्रकल्प आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर के लिए महाप्रज्ञ चौक में ग्राउंड फ़्लोर की भूमि लगभग 5,000 sq.ft. संघ सेवा में समर्पित कर दी तथा वहाँ पर युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने पधार, मंगलपाठ सुना कर सामसुखा परिवार व तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम बीकानेर परिवार को कृतार्थ कर दिया। सम्पूर्ण तेरापंथ धर्मसंघ व तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फ़ोरम, सामसुखा परिवार के इस महादान के लिए उनका अभिनंदन करता है

Join Whatsapp 26