रविवार को कोरोना संक्रमण का लगातार ग्रहण,अब इतने आएं पॉजिटिव

रविवार को कोरोना संक्रमण का लगातार ग्रहण,अब इतने आएं पॉजिटिव

बीकानेर। बीकानेर जिले को कोरोना का ग्रहण लग गया है। दिन ब दिन संक्रमितों से मरने और नये संक्रमितों के मामले बढ़ते ही जा रहे है। शहर के लगभग क्षेत्रों से पॉजिटिव आते ही जा रहे है। दोपहर को जहां 47 नये मामले सामने आएं। वहीं 300 जनों की रिपोर्ट भी आई है। अभी अभी आई रिपोर्ट में एक बार फिर 21 नये पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए है। इनको मिलाकर अब आंकड़ा 1764 हो गया है।

Join Whatsapp 26