Gold Silver

विनसम एज्यूकेशन वर्ल्ड में 18 दिन में विद्यार्थियों का कौशल व विकास का नि:शुल्क प्रशिक्षण

बीकानेर. विनसम एज्यूकेशन वर्ल्ड जो कि उत्तरी भारत का सबसे उभरता हुआ संस्थान है, अपनी संस्थान की शिक्षा प्रणाली व स्पोर्ट्स अकादमी के बारे में बताने के लिए विद्यार्थियों को नि: शुल्क डेमो कक्षाएं प्रदान की जाएगी। यदि विद्यार्थी को कुछ नया करने व देखने की इच्छा है तो इस अवसर का लाभ उठाएं। विवेक टेक्नो स्कूल में 16 जून से 30 जून तक नर्सरी से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों की नि:शुल्क डेमो क्लासेज चलेगी। डेमो क्लासेज के साथ बच्चों की स्पोर्टस कोचिंग और सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी करवाई जायेगी। विद्यार्थी के ज्ञानए कौशल व विकास से ही विद्यार्थी का भविष्य सुनहरा होगा। संस्था के संचालक ने बताया कि डेमो क्लासेज के माध्यम से विद्यार्थी अपने आप को तराश और निखार सके। ये क्वालिटी डेमों कलासेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

Join Whatsapp 26