
लव फन लर्न स्कूल नोखा मे नि:शुल्क जांच परामर्श और दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया






बीकानेर। रोटरी क्लब नोखा व सूरजमल विमलसिंह बांठिया रोग निदान केंद्र के सयुंक्त तत्वाधान में लव फन लर्न स्कूल नोखा में मधु रोग से सम्बंधित नि:शुल्क जांच परामर्श और दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री नारायण बाहेती ने बताया कि शिविर में डॉ. विजय शांति बांठिया ने अपनी सेवाए दी। कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब अध्यक्ष श्री नारायण बाहेती, सचिव किशोर दम्माणी, अनिल जैन, ईश्वर दुगड़, कैलाशचंद्र झंवर, संदीप कांकरिया ने डॉ. विजय शांति बांठिया को माला पहनाकर और मोमेंटो देकर स्वागत और अभिनन्दन किया। इस अवसर पर डॉ. विजय शांति बांठिया ने सभी को मधु रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उचित खान पान व एक्सरसाइज के बारे में बताया। सचिव किशोर दम्माणी ने बताया कि शिविर में डॉक्टर साहब द्वारा 55 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया।


