
योद्धाओं के वाहनों की नि:शुल्क सर्विस





बीकानेर। कोरोना की जंग में जहां सरकारें अपने स्तर पर आमजन के लिये राहत पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं स्वयंसेवी संस्थाएं भी मदद को आगे है। तो कुछ मोटर्स के प्रतिष्ठान भी कोरोना योद्धाओं के लिये काम कर रहे है। इसमें नोखा रोड स्थित अमित मोटर्स भी है। जहां मेडिकल विभाग,पुलिस विभाग,बैंक, एंबुलेंस,सफाई केराजकीय अधिकारी व कर्मचारी इत्यादि की 2 व्हीलर व 4 व्हीलर( पेट्रोल व डीजल)वाहनों नि:शुल्क रिपेयरिंग सर्विस की जा रही है। इसके लिये 9950451234,8741979899 पर फोन कर सकते है। आपको बता दे कि इस क्षेत्र में पांच क्वारेन्टाइन सेन्टर बने हुए है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |