बीकानेर में आयोजित होगा नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर, ये देंगे सेवाएं

बीकानेर में आयोजित होगा नि:शुल्क न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर, ये देंगे सेवाएं

बीकानेर। गुरुजी डॉ. लाजपत राय मेहरा के जन्मदिवस के अवसर पर न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी (ट्रस्ट) के सहयोग से दिनांक 23 अगस्त 2025, शनिवार को आयोजित होगा।

शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एन.एन. हॉस्पिटल, मुख्य मार्ग, नत्थूसर बास, बीकानेर में किया जाएगा।

इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बिना दवा के सफल उपचार उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें घुटना दर्द, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, शुगर, सर्वाइकल दर्द, विटामिन की कमी, पैरालाइसिस, बवासीर, पेट की बीमारियाँ, साइटिका दर्द, महिलाओं से सम्बंधित रोग, हड्डियों की गड़बडिय़ाँ सहित अनेक रोगों का इलाज न्यूरोथेरेपी पद्धति से किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि विशेष रूप से मंद बुद्धि बच्चे (C.P. Child), लकवा, पैरालाइसिस और हकलाने जैसी स्थितियों में न्यूरोथेरेपी किसी वरदान से कम नहीं है।

शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की गई है।

शिविर संयोजक:- नकुलसिंह राठौड़ (न्यूरोथेरेपिस्ट)- 9610968017, भानु प्रताप सिंह (कोऑर्डिनेटर)- 9588963349, चंचल सेन (न्यूरोथेरेपिस्ट)

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |