जिला चिकित्सालय में बुधवार को आयोजित होगा नि:शुल्क एनसीडी शिविर

जिला चिकित्सालय में बुधवार को आयोजित होगा नि:शुल्क एनसीडी शिविर

बीकानेर। जिला एनसीडी इकाई एवं एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय परिसर में नि:शुल्क एनसीडी शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री और विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी और गैर संचारी रोगों की जानकारी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर में डॉ. अनीता सिंह, डॉ राजश्री चालिया, डॉ. इशिका वशिष्ठ, डॉ.इन्दु दायमा, डॉ हिमांशु दाधीच डॉ. रश्मि जैन एवं अन्य चिकित्सक सेवाएं देंगे। शिविर में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, पुरूष एवं महिलाओं की कैंसर संबंधित स्क्रीनिंग की जाएगी और बचाव एवं उपचार के बारे में बताया जाएगा। शिविर में जिला एनसीडी इकाई से पुनीत रंगा, उमेश पुरोहित, गिरधर गोपाल किराडू, इन्द्रजीत ढाका विभिन्न व्यवस्थाएं संभालेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |