
11 को आयोजित होगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, कैंसर के नामी डॉक्टर्स देंगे अपनी सेवाएं






खुलासा न्यूज बीकानेर। उमादेवी भतमाल नांगल मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर के तत्वाधान में 11 जनवरी 2025 शनिवार को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्थानीय संभव हॉस्पिटल एक्सरे गली सेल्स टैक्स ऑफिस के पास, सादुल कॉलोनी, बीकानेर में नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें डॉ जीतेन्द्र नांगल, डॉ संतोष सुथार, डॉ सुशील सिंह डॉ पलक और उनकी अनुभवी टीम द्वारा मुंह का कैंसर, फेफड़ो का कैंसर, बचे दानी का कैंसर जांच एवं परामर्श सम्बंधित सेवाएं नि: शुल्क देंगे। इस शिविर में कैंसर जागरूकता के बारे में परामर्श दिया जायेगा


