एक ही छत्त के नीचे इन रोगों का लगेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

एक ही छत्त के नीचे इन रोगों का लगेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

चिकित्सा शिविर 31 जनवरी को, पंजीकरण 20 जनवरी से शुरू
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं बिहाणी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 31 जनवरी को सुमित्रा देवी सीताराम बिहाणी की स्मृति में बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार में शिशु रोग,गुर्दा रोग,हृदय रोग,स्पाइन रोगों तथा दंत चिकित्सा का निशुल्क शिविर आयोजित होने जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि दंत चिकित्सा शिविर में डॉ. विनोद बिहाणी,डॉ. उर्वशी बिहाणी,डॉ. मुकेश आहूजा,डॉ तनवी बिहाणी,डॉ. विनीत,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल,शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. के.एल. पेडीवाल,डॉ. कुसुम पेडिवाल,गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्मवीर गोदारा अपनी सेवाएं देंगी। आयोजन सचिव डॉ. विनोद बिहाणी ने बताया कि शिविर में स्पाइन रोगों जैसे साइटिका, कमर में फेक्चर, स्पाइनल टीबी, सर्वाइकल स्पोंडीलोसिस, कमर दर्द, पैरों में दर्द आदि का इलाज स्वीटजरलैंड, जर्मनी, आंध्रप्रदेश व चंडीगढ़ से प्रशिक्षित डॉ. मोहित बिहाणी, स्पाइन सर्जन एवं उनके सहयोगी डॉ. माधविका बिहाणी, डॉ. हर्षिता बिहाणी व अन्य चिकित्सकों द्वारा सेवा प्रदान की जायेगी। शिविर में आने वाले स्पाइन रोगी असमर्थ होने पर उनका ऑपरेशन भी निशुल्क किया जाएगा। पंजीकरण 20 जनवरी से बीकानेर जिला उद्योग संघ के कार्यालय सचिव सावन पारीक के मोबाइल नंबर 9828014340 एवं मोनू गहलोत 8209181593 पर सम्पर्क किया जा सकता है। शिविर में आवश्यकतानुसार जांचे,दांतों का एक्सरे,दांत निकालने, ई.सी.जी,ऑपरेशन में काम आने वाले इम्प्लांट की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |