
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न, 48 मरीजों का हुआ उपचार





नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न, 48 मरीजों का हुआ उपचार
बीकानेर। उमादेवी भतमल नांगल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 11 जनवरी को आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर गली सेल्स टैक्स ऑफिस के पास, सादुल कॉलोनी, बीकानेर में संभव हॉस्पिटल के सहयोग से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया।
डॉ. जितेंद्र नांगल, डॉ. संतोष सुधार, डॉ. सुशील सिंह, और डॉ. पलक के नेतृत्व में अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने शिविर में मुँह के कैंसर, फेफड़ों के कैंसर और बच्चे दाने से जुड़ी समस्याओं का परीक्षण और परामर्श प्रदान किया।
शिविर में कुल 48 मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए नि:शुल्क सेवाओं का लाभ उठाया। मरीजों को निशुल्क जांच, परामर्श, और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए गए।
डॉक्टरों की टीम ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसे और शिविरों के आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।


