
डॉ. ललित सिंगारिया की स्मृति में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर






बीकानेर. बीकानेर के गोविन्दम हॉस्पिटल के तत्वावधान में डॉ. ललित सिंगारिया की स्मृति में 26 जून को खाजूवाला स्थित ग्राम पंचायत भवन में सुबह 10 से 2 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। जिसमें चिकित्साकीय परामर्श के साथ जांचे, दवाइयां नि:शुल्क दी जाएगी। चिकित्सा शिविर में डॉ. रामरतन बिस्सू अस्थिरोग विशेषज्ञ, डॉ. रमेश कड़ेल नाक,कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. ललित चौधरी जनरल एवं लेप्रोस्कॉपिक सर्जन, डॉ. अंकित चौधरी जनरल मेडिसिन, डॉ. इन्द्रा प्रभाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. रजत सिंगारिया जनरल मेडिसिन की सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगी। इस नंबर पर संपर्क कर सकते है 8561068470, 9664408063


