Gold Silver

बेसिक कॉलेज में कल आयोजित होगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

बीकानेर। मेहाई मेडिकल की ओर से रविवार को बेसिक पीजी महाविद्यालय में विभिन्न रोगों के रोग विशेषज्ञों के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन की जा रहा है शिविर का समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रहेगा। मेहाई मेडिकल के संचालक गिरिराज जोशी ने बताया की शिविर में पेट व आंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत वर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश सोनी, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.अविनाश झाझड़िया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति चौधरी, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. इश्तियाक अहमद, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपिका सिंह, फिजिसियन डॉ. रवि चांडक, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पारुल यादव, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद रावत व नेत्र रोग हेतु एएसजी हॉस्पिटल के डॉक्टर अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे। शिविर में यूरिक एसिड, ईसीजी, बीपी, शुगर जैसी जांचे निःशुल्क की जाएगी। इस हेतु पंजीयन 9414055921,8005771099,9602141099 नंबर पर करवा सकते है।

Join Whatsapp 26