
एक रुपया रोज सेवा संस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन






खुलासा न्यूज़ ।। एक रुपया रोज सेवा संस्था द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ ,स्किन एंड हेयर विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व न्यूरोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं देंगे । साथ ही बीपी शुगर व हीमोग्लोबिन की जांच शिविर में उपलब्ध है।
दिनाक = 11/10/2023
समय = सुबह 11 से 02 बजे तक
स्थान = महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय (MS कॉलेज)
अधिक जानकारी या संस्था से जुड़ने के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें
978522677 , 9057281486


