नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लूणकरणसर में सम्पन्न

नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लूणकरणसर में सम्पन्न

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर लूणकरणसर में सम्पन्न।परामर्श के साथ निःशुल्क दवा वितरीत।
रविवार को लूणकरणसर स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। गौरतलब है कि प्रत्येक रविवार को इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।
शिविर सहभागी राजूराम बिजारणियां ने जानकारी देकर बताया कि बजरंग धर्मार्थ ट्रस्ट एवं लूणकरणसर नागरिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में हर रविवार दर्जनों मरीज परामर्श और दवा के लिए पहुँचते हैं। गौरतलब है डॉक्टर एल.एन.शर्मा 2007 से यहाँ नियमित सेवा दे रहे हैं। इस शिविर में डॉ.एल.एन.शर्मा, लूणकरणसर नागरिक सेवा समिति के विमल दुग्गड़, देवीराम खाती, सुशील बोथरा, संजय राव आदि उपस्थित रहे। शिविर में एलर्जी, स्टोन, चर्म रोग, सर्दी-खांसी सहित विभिन्न बीमारियों से सम्बंधित रोगियों को निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरित की गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |