नि:शुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर 24 जून को

नि:शुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर 24 जून को

बीकानेर. आरएलजी संस्थान द्वारा 24 जून को नि:शुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया जाएगाद्य आरएलजी संस्थान कार्यालय पवन पुरी साउथ में संजीवनी लैब व डॉ. वाहिद होमियो क्लिनिक के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. शाहिन्दा कादरी द्वारा मरीजों का परीक्षण व उपचार के साथ नि:शुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर की दवा सभी को नि:शुल्क दी जाएगी। संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा होम्योपैथी एक त्वरित एवं मृदु चिकित्सा पद्धति है यह बीमारी ही नहीं बीमारी के कारणों को जड़ से खत्म करती है इसलिए संस्थान द्वारा 24 तारीख शुक्रवार को सुबह 11रू00 से 1रू00 के बीच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मधुमेह बीपी हृदय रोग पेट कब्ज पाइल्स अपच कमर जोड़ों के दर्द गठिया लिवर मौसमी बीमारियां चर्म रोग आदि बीमारियों के उपचार के लिए मरीज अपना नाम उम्र 8946940980 पर पंजीकरण करा सकते हैंद्य पंजीकृत मरीजों को पैथोलॉजी जांच में भी छूट दी जायेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |