
गाउट एवम् एक्जिमा के लिए नि:शुल्क होम्योपाथिक परामर्श एवम् दवा वितरण






खुलासा न्यूज बीकानेर। मांगीलाल निर्बान होम्योपाथिक मेडिकल कॉलेज के तत्वाधान में कॉलेज के प्रचार्य डॉ.एजाज अज़ीज़ सुलेमानी के निर्देशन में होम्योपैथिक एम.डी.पार्ट 1 मेटेरिया मेडिका विषय के रेजिडेंट डॉ. भवानी शंकर शर्मा और डॉ. श्रुति गौड़ ने अपने अनुसंधान कार्य के संधर्भ में क्रमश:एक्जिमा और गाउट के सम्बंधित चिकित्सा परामर्श अवम नि:शुल्क दवा वितरण किया। डॉ. भवानी शंकर शर्मा होम्योपाथिक दवा ओलियंडर 30 सी का एक्जिमा में उपयोग एवम् असर पर अनुसंधान कर रहे है वहीँ डॉ. श्रुति गौड़ होम्योपाथिक दवाइया पिपेरिजिनम 30 सी और यूरिया 30 सी का उपयोग गाउट में दर्द निवारण में उपयोग और असर पर अनुसंधान कर रही है ण्इस कार्य में स्थानीय लोगो ने भी सहयोग किया।


