
नि:शुल्क हार्टफूलेस शिथिलीकरण कार्यक्रम शुरू, 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया






बीकानेर. रेलवे स्टेडियम बास्केटबॉल कोर्ट पर शुक्रवार को हार्टफूलनेस शिथिलीकरण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम केन्द्र समन्वयक ओम प्रकाश गोम्बर करवाया गया। यह कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क है। इस कार्यक्रम में जिला बास्केटबॉल संघ बीकानेर के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के खेल सचिव ओमप्रकाश जाट एवं बास्केटबॉल प्रशिक्षक निशा लिंबा, रेलवे बास्केटबॉल एकेडमी उपस्थित रहे। निशा लिंबा ने बताया यह कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम में रेलवे स्टेडियम में चल रहे ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर के लगभग 60 नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
मेडिटेशन के केंद्र समन्वयक ओम प्रकाश गोम्बर ने बताया कि यह संस्था विश्व के 160 देशों में कार्य कर रही है जिसमें से बीकानेर भी है, यह संस्था 1992 से कार्यरत है। यह संस्था खिलाड़ियों की एकाग्रता की शक्ति बढ़ाने के अलावा सब में प्रेम शांति सामंजस्य एवं सद्भाव विकसित करने हेतु कार्य करती है। जिला बास्केटबॉल संघ ए रेलवे खेलकूद संघ ए बीकानेर सभी खिलाड़ियों से अनुरोध करता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर उपरोक्त कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं लाभ प्राप्त करें ।


