
श्रीराम अस्पताल द्वारा पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनो के लिए नि:शुल्क स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर। लोकेश कुमार बोहरा।लूणकरणसर पुलिस थाना में श्री राम हॉस्पिटल द्वारा पुलिसकर्मीयो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया। लूणकरणसर थानाधिकारी सुमन परिहार एवम श्री राम अस्पताल के सयुंक्त तत्वाधान के अंतर्गत पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनो के लिए नि:शुल्क स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत नि:शुल्क ई सी जी ,ब्लड शुगर एवम आवयश्कतानुसार बाकी जाँच की गई साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई RGHS योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। श्री राम अस्पताल बीकानेर शाखा में एक ही छत के नीचे RGHS योजना के तहत सभी सुचिनुसार आपरेशन ,ओपीडी,लैबोरेटरी सहित अन्य जांचे एवम दवाईयों की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।
निःशुल्क शिविर डॉ बलवान के नेतृत्व में भेजी गई टीम डॉक्टर रमेश पूनिया , चरण सिंह जी , मोहमद शैख़ नावेद , सुलोचना , दीपक , लैब तकनीशियन ऋषि के द्वारा किया गया । थानाधिकारी सुश्री सुमन परिहार–SI, भीमसिंह– ASI , पूर्णाराम –ASI , बजरंगलाल–ASI, फतहसिंह–HM, एवम सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग से शिविर में लगभग सभी लोग लाभन्वित हुए।


