Gold Silver

मुक्ताप्रसाद में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल, पीबीएम के डॉक्टर स्वामी देंगे सेवाएं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित मुक्ताप्रसाद में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल यानि गुरुवार को आयोजित होगा। इस शिविर में पीबीएम मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य फिजिशियन डॉ. नवीन स्वामी अपनी सेवाएं देंगे। प्रबंधक आनंद ने बताया कि मुक्ताप्रसाद स्थित 2 नंबर टैक्सी स्टैण्ड के पास , मैन मार्केट में आनंद मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के पास नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। जिसमें हृदय, शुगर, बुखार, दमा, एलर्जी, गंठिया, पेट व गैस, लिवर पीलिया रोग, सर दर्द, लकवा, कमर दर्द अदि रोगों से संबंधित नि: शुल्क परामर्श दिया जाएगा।
यह कैम्प कल यानि गुरुवार सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होगा। बता दें कि कोविड-19 जैसी महामारी में उपचार एवं इलाज संबंधित क्षेत्र में डॉ. स्वामी व आनंद मेडिकल के प्रबंधक आनंद द्वारा अभूतपूर्व योगदान दिया है। डॉ. नवीन स्वामी का एक मात्र उद्देश्य सिर्फ मरीजों की सेवा करना है। उनके परिणामों से निश्चित तौर पर पीबीएम में सुधार आया है व हॉस्पीटल की साख बढ़ी है।

Join Whatsapp 26