
डांडिया नाइट में फ्री एंट्री और फ्री डिनर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। विजयदशमी के पर्व पर बीकानेर का पसंदीदा चखना रेस्टोरेंट और माय लोकल अड्डा ऐप लेकर आए हैं बीकानेर वासियों के लिए गरबा और डांस नाइट। जिसमें बीकानेरवासी जमकर धूम मचा सकते हैं। इस इवेंट के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह इवेंट चखना रेस्टोरेंट (3rd फ्लोर, 5-D-222, करणी कृपा, मूर्ति सर्कल के पास, जय नारायण व्यास कॉलोनी) में आज 15 अक्टूबर को सांय 7 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया की इस इवेंट की सबसे खास बात यह है की इस इवेंट में सभी के लिए फ्री एंट्री है और साथ ही साथ बीकानेरवासियों के लिए ढेर सारे ईनामों की सौगात भी है।लक्की विनर को चखना रोस्टोरेंट की ओर से फ्री डिनर दिया जाएगा। इस इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए इस नंबर पर फोन करके अपनी सीट बुक करवाए – +91-7339789737 लिमिटेड सीट ।आयोजकों के अनुसार कंपल को ही एंट्री दी जाएगी। साथ ही वे अपने डांडिया स्वयं लावें।


