Gold Silver

नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण कैम्प-2 का आयोजन कल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण कैम्प-2 का आयोजन अग्रवाल समाज चेतना समिति एवम् भारत विकास परिषद्, नगर ईकाई के संयुक्त तत्वाधान में 28 जून को प्रात: 9.30 से 4 बजे तक अग्रवाल भवन,व्यासकॉलोनी में लगाया जाएगा। जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी पुरूषों व महिलाओं के लिये प्रथम डोज व द्वितीय डोज लगाई जाएगी। समिति के मंत्री विनोद गोयल ने बताया कि यह समिति का दूसरा टीकाकरण कैम्प है और हमने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कैम्प सम्पन करने की तैयारी कर ली है। कैम्प के प्रभारी मनीष चौधरी व संयोजक डॉ. आर. के. गुप्ता रहेंगे।

Join Whatsapp 26