प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कक्षाएं 29 से

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कक्षाएं 29 से

बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के गीता आश्रम में ए-टू-जेड समस्या समाधान समिति द्वारा 29 जनवरी से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क कक्षाएं प्रारम्भ की जाएंगी।
अध्यक्ष एडवोकेट गौरव किराडू ने बताया कि समिति द्वारा राजस्थान न्यायिक सेवा, रीट, पटवारी, कांस्टेबल, कनिष्ठ सहायक तथा शीघ्र लिपिक प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क कक्षाएं लगाई जाएंगी। यह कक्षाएं बसंत पंचमी से प्रारम्भ होंगी। इच्छुक विद्यार्थी इसके लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण च्पहले आओ-पहले पाओज् के आधार पर किया जाएगा। कक्षाओं के दौरान निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुरूप समयबद्ध तैयारी करवाई जाएगी तथा समय-समय पर मॉडल टेस्ट आयोजित होंगे। इस दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
सचिव एडवाकेट प्रियंका पुरोहित ने बताया कि समिति द्वारा शीघ्र ही भारतीय एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा, उच्च न्यायिक सेवा, कनिष्ठ विधि अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, लेखा, राजस्व एवं पुलिस सेवा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की कक्षाएं लगाई जाएंगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |