
संभव अस्पताल में लगा स्वास्थ्य जागरुकता के लिए नि:शुल्क कैंप






बीकानेर। एक्सरे गली स्थित संभव हॉस्पिटल में बुधवार को थार उन्मूलन संस्थान के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। संभाव हॉस्पिटल के मैनेजर महेश चौधरी ने बताया कैंप में ऐनिमिया से होने वाले रोगों के बारे में जानकारी एवं परामर्श दिया गया एवं निशुल्क जांच भी की गयी। कैंप में डॉ. संतोष सुथार ने अपनी सेवाएं दी एवं 45 रोगियों को परामर्श दिया। थार कैंसर उन्मूलन संस्थान द्वारा समय-समय पर कैंसर जागरूकता के लिये कैंप लगाये जाते है और आगे भी लगाते जाते रहेंगे।


