खत्म हो सकती है फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा, अगले साल से महंगे हो रहे प्लान्स

खत्म हो सकती है फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा, अगले साल से महंगे हो रहे प्लान्स

नई दिल्ली। अगले साल से आपका मोबाइल बिल बढऩे जा रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो तीनों दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड प्लान्स की कीमत बढ़ा सकती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआत वोडाफोन-आइडिया करेगी और फिर रिलायंस जियो व एयरटेल भी कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर देंगी।
बता दें कि यह तीनों ही कंपनियां टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया से फ्लोर प्राइस की घोषणा करने का अनुरोध करती आ रही है। फ्लोर प्राइस किसी सर्विस की वह कीमत होती है जिससे कम पर उसे नहीं दिया जा सकता। फिलहाल टेलीकॉम कंपनियों ने ही कॉलिंग और डेटा की कीमत निर्धारित की हुई है।
नहीं मिलेगी फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा
न्यूनतम फ्लोर प्राइस निर्धारित करने का सीधा मतलब है कि हो सकता है अगले साल से आपको फ्री कॉलिंग और सस्ता डेटा ना मिले। कंपनियां चाहती हैं कि उनका एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बढ़कर 300 प्रति महीना हो जाए। वोडोफोन-आईडिया मार्च में कीमत बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, टैरिफ हाइक से भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के एपीआरयू में वित्तिय वर्ष 2022 में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
दिसंबर 2019 में हुई थी टैरिफ हाइक
बता दें कि आखिरी बार दिसंबर 2019 में तीनों कंपनियों ने अपने प्लान 25 से 40 फीसदी तक महंगे कर दिए थे। उस समय रिलायंस जियो ने अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग को भी खत्म कर दिया था। साल 2020 में भी प्राइस हाइक होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस और फ्लोर प्राइस पर अनिश्चितता के चलते इसे टाल दिया गया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |