डी के आर सेवा ट्रस्ट की और से नि:शुल्क काढ़ा वितरण

डी के आर सेवा ट्रस्ट की और से नि:शुल्क काढ़ा वितरण

बीकानेर। कोरोना वायरस के प्रकोप देखते हुए नीम गिलोय (अमृता ) निशुल्क काढ़ा वितरण किया जा रहा है। शिविर प्रभारी डॉक्टर सुनीता लोहिया,डॉक्टर सुश्रि पद्मिनी प्रियदर्शिनी लोहिया की देखरेख में कोरोनावायरस,स्वाइन फ्लू ,खांसी जुकाम,चिकनगुनिया,टायफाइड,डेंगू बदलते मौसम से एलर्जी एवं वायरल फीवर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डी.के.आर. सेवा ट्रस्ट,खतूरिया कॉलोनी की ओर से नि:शुल्क नीमगिलोय ( अमृता ) काढ़ा पिलाया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन 1500 के लगभग स्त्री , पुरूष व छोटे बच्चों ने खुराक ली। इस अवसर पर श्रीमती कोकिला,वन्दना,सुहान्या,रूक्मा देवी , अशोक कुमार,सोम्या प्रजापत ने निशुल्क नीम गिलोय काढे का व होम्योपैथी आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया। साथ ही जिन्हें जुकाम ,खांसी,व श्वांस की तकलीफ़ उन 450 करीब मरीजों को निशुल्क मेडिकेटेड मास्क वितरण किये गये।
नीमगिलोय प्राकृतिक काढ़े से होने वाले फायदे
डॉ सुनीता लोहिया ने बताया कि इस काढ़े से चिकनगुनिया, टायफायड , निमोनिया, मौसमी बिमारियों से राहत मिलती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |