
203 मरीजों की नि:शुल्क हड्डी जांच






खुलासा न्यूज,बीकानेर।फ्लोरल हॉस्पिटल बीकानेर एवं रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के सान्निध्य में निशुल्क हड्डी चैकअप कैंप के दूसरे चरण का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, विशिष्ट अतिथि कोडमदेसर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जेठाराम गहलोत रहे।अध्यक्ष प्रशांत कल्ला ने बताया कि इस चैकअप कैम्प में 203 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया और इन मरीजों का चैकअप अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज मोहता द्वारा देखा गया। साथ ही इस कैम्प मे परामर्श,एक्स-रे चैकअप तथा घुटने के लिए पीआरपी थेरेपी निशुल्क रही। प्रकल्प संयोजक रोहित पचीसिया,नितेश स्वामी ने बताया कि डॉक्टर पंकज मोहता की देख रेख में यह कैम्प आगे भी जारी रहेंगे। इस सेवा प्रकल्प में रोट्रेक्ट क्लब से पूर्व अध्यक्ष विनय हर्ष,ओम प्रकाश सांगलिया,डॉक्टर आशीष सोलंकी,पवन पचीसिया,डंूगरमल प्रजापत,सावन पारीक,शुभम हर्ष,आशीष अग्रवाल,गौरव गोस्वामी,प्रद्युमन पुरोहित,निपुन राठी,भवानी शंकर,अर्जुन पंचारिया , मेहुल पुरोहित ने अपनी सेवाएं दी।


