रीट परीक्षा में सर्व समाज के परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क व्यवस्था

रीट परीक्षा में सर्व समाज के परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क व्यवस्था

बीकानेर।26 सित. को होने वाली प्रदेश स्तर की रीट भर्ती परीक्षा के दौरान बीकानेर शहर में परीक्षा देने आने वाले सर्व समाज के विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर समाज सेवी व राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास आगे आकर स्व. हरिगोपाल व्यास मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से सभी सर्व समाज के छात्र-छात्राओं के रहने व खाने की व्यवस्था अलग अलग स्थानों पर की गई है जिसमें छात्रों के लिए श्री पुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट भवन भादाणी तलाई गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर रोड़ की गई है तो वहीं छात्राओं के लिए ओझा सत्संग भवन बिन्नाणी कॉलेज के सामने नत्थुसर गेट के बाहर की गई है। व्यास ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी विद्यार्थियों से अपील है कि वह अपना पंजीयन 25 सित. को दिये गये नंबरों पर करवा देवें जिससे की हम आपको अच्छी सेवा दे सके। पंजीयत हेतु प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड अनिवार्य है। अरुण व्यास 9828130980, प्रदीप भादाणी उर्फ डॉलर 7878103246, कांग्रेस के वार्ड पार्षद प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी 8432100707, एड. शिव प्रकाश भादाणी 9829445555, दूगादास छंगाणी पार्षद 9602645466 पर पंजीयन करवा सकते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |