Gold Silver

इसी महीने शुरू हो सकती है निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों को नि:शुल्क प्रवेश दिलाने के लिए कार्यक्रम जल्द ही जारी हो जाएगा। इतना ही नहीं राज्य के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल्स में कम्प्यूटर शिक्षक की भर्ती के लिए भी तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी। शिक्षा विभाग की सोमवार को जयपुर में हुई उच्च स्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि कम्प्यूटर शिक्षक लगाने की मुख्यमंत्री की घोषणा को अमलीजामा पहनाने में विभाग जुटा हुआ है। इस बारे में शिक्षा निदेशालय रूपरेखा तैयार कर रहा है। सोमवार को हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई है। स्वामी ने बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रवेश के लिए इसी महीने पोर्टल खोला जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया भी जल्द ही तय हो जायेगी। निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश मई तक हो जाएंगे। आमतौर पर यह प्रक्रिया जून में शुरू होती है, जिसे समय से पहले किया जाएगा।
प्रवेश कार्यक्रम जल्द तय होगा
कक्षा तीन से नौ और ग्यारह के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश कार्यक्रम भी जल्दी ही घोषित हो जायेगा। शिक्षा निदेशालय ने एग्जाम डेट शीट तैयार करके राज्य सरकार को दे दी है। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ही इसे जारी किया जायेगा। दरअसल, अभी तय नहीं है कि किस क्लास के एग्जाम होंगे और किस क्लास के नहीं होंगे। खासकर पांचवीं कक्षा को लेकर असमंजस है। इस क्लास के बच्चों की एक दिन भी स्कूल नहीं लगी है लेकिन ऑफ लाइन परीक्षा लेने का निर्णय हुआ है। इसके अलावा कक्षा तीन व चार के बच्चे भी स्कूल नहीं गए हैं लेकिन उनकी भी ऑफलाइन परीक्षा होगी।

Join Whatsapp 26