
बीकानेर: 48 बीघा जमीन पर फर्जीवाड़ा, आरोपी ने दूसरे की पहचान बताकर करवा लिया नामांतरण




बीकानेर: 48 बीघा जमीन पर फर्जीवाड़ा, आरोपी ने दूसरे की पहचान बताकर करवा लिया नामांतरण
बीकानेर। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में जमीन से जुड़ा एक बड़ा धोखाधड़ी मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने खुद को किसी अन्य व्यक्ति का पुत्र बताकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और लगभग 48 बीघा कृषि भूमि अपने नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवा ली।
पीड़िता मंजूरा पुत्री हबलू उर्फ अब्दुले खां, पत्नी कासिम खां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बदरखां पुत्र मोहम्मद खां निवासी सरदारपुरा ने उसकी पारिवारिक पहचान का दुरुपयोग किया। आरोपी ने अपने आप को उसके पिता हबलू उर्फ अब्दुले खां का पुत्र दिखाते हुए जाली दस्तावेज तैयार करवा लिए और राजस्व विभाग में जाली पत्रावली पेश कर दी।
इन्हीं फर्जी कागजातों के आधार पर आरोपी ने पीड़िता के परिवार की पुश्तैनी जमीन, जो लगभग 48 बीघा है, अपने नाम करवा ली।
रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा फर्जीवाड़ा एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया ताकि भूमि पर कब्जा किया जा सके। छतरगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामला संवेदनशील होने के कारण जांच शुरू कर दी है।




