
धोखापूर्वक भूमि का बैयनामा कर भूमि विक्रय किया





बीकानेर। बीछवाला थाने में राजेन्द्र प्रसाद ओझा पुत्र स्व. माधोदास जाति ओझा निवासी बारह गुवाड़ चौक ने मामला दर्ज करवाया है कि जगदीश प्रसाद सहित कुछ लोगों ने मिलकर ष्सडय़त्र रचकर बेईमानी एवं कपटपूर्वक तरीके से स्वयं लाभ लेने की नियत से रास्ता की भूमि का बैयनामा श्रीमती मंगला बांठिया व श्रीमती अमिता सेठिया की है। इस प्रकार स्वय. संदोष लाभ अर्जित कर हमें संदोष हानि पहुंचाकर परिवादी रास्ते की भूमि को विक्रय कर मेरे साथ छल किया है। इस काम में जगदीश के साथ घनश्याम, श्याम सुंदर, द्वारका प्रसाद पुत्रगण, सम्पलाल उपाध्याय कोलासर, जेठमल, इन्द्रा देवी पंचारिया, श्रीमती मंगला बांठिया स्माइल सीटी डेंटल क्लिनिक हाउऊस न ख 17 ड्युप़्लेकस कॉलोनी मीरा सेवा सदन श्रीमती अमिता सेठिया पत्नी कुशल बोथरा हाल निवासी कलपतरु बोथरा मोहल्ला बीकानेर के खिलाफ भी 420, 227,465 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच सतवीर हैड कांस्टेबल को दी गई है।

